News & Events (New)

  • शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये विश्वविद्यालय के कला, शिक्षा एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय व सायंकालीन अध्ययन संस्थान के स्नातक स्तर के प्रथम सेमेस्टर की रिक्त रही सीटों पर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी पूरक परीक्षा परिणामों के मध्यनजर, प्रवेश के लिये नये आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त संकायों में रिक्त रहीं SFS सीटों के लिए प्रवेश के लिये इच्छुक विद्यार्थी नियमानुसार शुल्क के साथ दिनांक 19.08.2025 से 22.08.2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैPosted on 19 Aug 2025  
  • MSc 1st Sem(NEP) 2025-26 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि आप अपने आवेदन हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर सम्बंधित विभाग में जमा करवाए | जिसकी अंतिम तिथि 20/08/2025 व समय 05:00 PM तक है हार्ड कॉपी जमा नहीं होने की स्थिति में आपको प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा  |Posted on 14 Aug 2025  
  • M.SC. (1st Semester)(BOTANY,MATHEMATICS,CHEMISTRY,GEOLOGY,PHYSICS & ZOOLOGY,Home Science) पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ दिनाँक 11-08-2025 तक बढ़ा दी गई है |Posted on 04 Aug 2025  
  • MCOM(Accounting) 1st Semester, MCOM (Business Administration) 1st Semester AND MCOM(Business Finance & Economics) 1st Semester पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ दिनाँक 11-08-2025 है |Posted on 04 Aug 2025  
  • LL.M(CBCS) Entrance Test - 2025-26 की प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र JNVU की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है User ID and Password से Candidate लॉगिन कर प्रवेश पत्र download करें।Posted on 01 Aug 2025  
  • M.A.(1st Semester)(DEFENCE AND STRATEGIC STUDIES,ECONOMICS,ENGLISH,FINE ARTS & PAINTING,GEOGRAPHY,HINDI,HISTORY,MUSIC,PATRKARITA EVAM JANSANCHAR,PHILOSOPHY,POLITICAL SCIENCE,PSYCHOLOGY, PUBLIC ADMINISTRATION,RAJASTHANI,SANSKRIT,SOCIOLOGY) पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10-08-2025 है |Posted on 01 Aug 2025  
  • POST GRADUATION DIPLOMA IN REHABILITATION PSYCHOLOGY (PGDRP),ADVANCED DIPLOMA IN CHILD GUIDANCE AND COUNSELING & B.Ed (ID) Special Education पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10-08-2025 है |Posted on 01 Aug 2025  
  • शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये विश्वविद्यालय के सभी संकाय के स्नातक (प्रथम सेमेस्टर) में जिन विद्यार्थियों का नाम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वरीयता सूची में आया था परन्तु किसी कारणवश दस्तावेज / फीस जमा करवाने से वंचित रह गये है, वे डिफॉल्टर विद्यार्थी केवल रिक्त सीटों की उपलब्धता तक विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 29.07.2025 को अपने दस्तावेज एवं फीस जमा करवा सकते है।Posted on 28 Jul 2025  

JNVU Helpline Sewa

Guidelines and Help Files (Download Section)